.jpeg) |
चलाय गया रोको टोको तम्बाकू निषेध अभियान nised abhiyan Aaj Tak 24 News |
शहडोल - कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य के मार्गदर्शन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. आरएस पाण्डेय के निर्देशन में आज रोको टोको अभियान जनपद पंचायत बुढार के ग्राम पकरिया में चलाय गया। अभियान में ग्राम पंचायतान्तर्गत सभी दुकानों तथा जन समूह में तम्बाकू से बने सभी पदार्थ को बेचने एवं बंद करने के निर्देश दिये गये तथा तम्बाकू उत्पाद से उत्पन्न होने वाली बीमारियों के बारे में लोगों को समझाइश दी गई। अभियान में सीडीएमओ बुढार, डाॅ. आर के वर्मा, जिला तम्बाकू नियंत्रण नोडल अधिकारी डाॅ. पुनीत श्रीवास्तव, डाॅ अंशुमन सोनारे, श्री रोहित पाॅलीवाल, श्रीमती प्रतिभ्मा मिश्रा, विकासखण्ड कम्प्यूनिटी मोबिलाइजर उपस्थित थें।
0 Comments