![]() |
जिले में बागेश्वर धाम पीठाधीश पं. धीरेन्द्र शास्त्री की कथा का आयोजन ka aayojan Aaj Tak 24 News |
बालाघाट - वनवासी रामकथा कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर सफल बनाने की अपील सर्व ब्राम्हण समाज के अध्यक्ष राजेश पाठक ने बताया कि परसवाड़ा की पावन धरा के ग्राम भादूकोटा में आयोजित वनवासी रामकथा कार्यक्रम निश्चित रूप से सभी सनानत धर्मावलंबियों के लिये गर्व का विषय है कि हमें युवा ओजस्वी वक्ता बागेश्वर धाम पीठाधाीश पं. धीरेन्द्र शास्त्री के मुखारबिन्दु से हम कथा को सुनकर पूण्य अर्जित करेगें। निश्चित रूप से इस आयोजन के लिये आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे के प्रयास सराहनीय है। बागेश्वर धाम जो म.प्र. के छतरपुर जिले में स्थित भगवान बालाजी अर्थात हनुमानजी का एक प्रसिद्ध मंदिर है। इस धाम की विशेषता यह है कि यहां भक्त एवं श्रद्धालु अपनी अर्जी लेकर आते है और मंदिर में आये श्रद्धालुओं का मंदिर के महाराज श्री धीरेन्द कृष्ण द्वारा टोकन के माध्यम से समस्याओं का निराकरण किया जाता है। लोगों की हर परेशानी का समाधान बालाजी महाराज की असीम कृपा से होता है। ऐसे पीठाधीश से जुड़े पं. धीरेन्द्र शास्त्री जी का सुदूर अंचल परसवाड़ा में आकर कथावाचन करना हम सबके लिये सौभाग्य का विषय है। अतः सनातन धर्म के सभी धर्मावलंबियों एवं सर्वहारा वर्ग से अपील है कि वह इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इसे सफल बनाने में अपना योगदान दें। उन्होंने कहा कि सर्वब्राम्हण समाज भी इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर आयोजनों में अपना योगदान देकर इसे सफल बनाने में कोई कमी नहीं छोडेगा। सर्वब्राम्हण समाज के पुरूष महिला, युवा सभी संगठन के पदाधिकारी यहां पर आयोजन समिति के साथ कदम से कदम मिलाकर कार्य करेगा। सनातन सभा के सभी प्रतिनिधि मंडल के संपर्क में रहकर वह कार्यक्रम को सुचारू रूप से सफल बनाने के लिये दिये गये मार्गदर्शन पर कार्य करने के लिये कटिबद्ध है। वनवासी सेवा समिति के द्वारा उपरोक्त आयोजनों को मूर्तरूप प्रदान किया जायेगा। अतः सनातन सभा वनवासी रामकथा के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये हर स्तर पर तैयारियां की गई है। इस समय देश के कोने-कोने में बागेश्वर सरकार का कार्यक्रम सफलतापूर्वक भव्यता के साथ आयोजित किया जा रहा है। इसी तारतम्य में परसवाड़ा में आयोजित 23 एवं 24 मई का यह आयोजन अपने आप में एक नया इतिहास लिखने में सफल रहेगा। बागेश्वर धाम स्वयंभू हनुमानजी देवता के लिये देश विदेश में प्रसिद्ध है। कई तपस्वीयों के दिव्य भूमि है। बागेश्वर धाम जहां लोगों को बालाजी महाराज की कृपा एवं आशीर्वाद दर्शन मात्र से ही मिल जाते है। बालाजी महाराज की अनन्य भक्त एवं संयासी बाबा के कृपा पात्र और बागेश्वर धाम के पीठाधीशवर परम पूज्य धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के श्रीमुख से होने वाली कथा का मुख्य उद्देश्य दुनिया भर में सनातनी परंपरा का प्रचार करना और समग्र लोकाचार सार्वभौमिक शांति, सत्य प्रेम और करूणा का संदेश फैलाना है। गुरूदेव से मिलना उनके परामर्श एवं मार्गदर्शन लेना बिल्कुल निःशुल्क है। उनके दृष्टि में सभी सनानती धर्मावलंबी एवं उनके गुरू सम्माननित है कहीं कोई भेद भाव एवं पक्षपात नहीं है। अतः विराट धार्मिक व्यक्तित्व हमारे जिले की पावन धरा पर आ रहे है। इसका लाभ उठाने के लिये सभी सनातनी धर्म प्रेमियों से आव्हान है कि वह कार्यक्रम में अधिक से अधिक उपस्थित प्रदान कर इसे सफल बनाने में हर स्तर पर अपना योगदान देने का प्रयास करें। आयोजन समिति द्वारा कार्यक्रम में आने वाले सभी भक्तगणों की समस्त व्यवस्थाओं का ध्यान रखा गया है। वहां पूरे दो दिन स्वयंसेवक अपनी सेवायें देकर भक्तगणों की हर तरह की असुविधा से मुक्त रखने का प्रयास करेगें।
0 Comments