![]() |
पंडित धीरेंद्र शास्त्री के बालाघाट के परसवाड़ा भादू कोटा में कार्यक्रम को लेकर मंत्री कावरे ने ली पत्रकार वार्ता patrakar varta Aaj Tak 24 News |
बालाघाट - बहुत कम समय में सनातन धर्म को हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए पंडित धीरेंद्र शास्त्री अपने मुख आपसे सनातन धर्म को जागरूक करने रामकथा का वर्णन कर रहे हैं जिसके आगमन को लेकर बालाघाट जिले में पत्रकारों से चर्चा किया गया आज बालाघाट जिले के समस्त पत्रकारों से चर्चा कर परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक,, मध्य प्रदेश शासन के आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे एवं आयोग अध्यक्ष बालाघाट के विधायक गौरीशंकर बिसेन ने पत्रकारों से चर्चा कर आगामी 23 24 मई को होने जा रहे वनवासी राम कथा के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी उन्होंने पत्रकारों से चर्चा के दौरान बताया कि बहुत से श्रद्धालु इस राम कथा को सुनने परसवाड़ा भादू कोटा में पहुंच रहे हैं जिसकी व्यापक तैयारियां वनवासी समिती एवम समस्त सनातन धर्म के लगभग 1000 सेवकों द्वारा पूर्ण कर ली गई है , वहीं आयोग अध्यक्ष ने कहा कि सनातन धर्म के इस विशेष कार्यक्रम में उन्होंने बालाघाट जिले सहित समस्त राम भक्त श्रद्धालुओं से अपील की है कि इस कार्यक्रम में सम्मिलित होकर धर्म एवं सनातन को सुने धर्म के राह पर चलने की प्रेरणा कैसे मिलती है एवं प्रभु श्री राम की राम कथा का वर्णन पंडित धीरेंद्र शास्त्री के मुखाग्र से सुनने आवश्य पहुंचे आप सभी सादर आमंत्रित हैं
0 Comments