शहडोल - संयुक्त कलेक्टर श्री दिलीप कुमार पांडेय ने आज आयोजित जनसुनवाई में दूरदराज से आए हुए लोगों की समस्याएं सुनी तथा समस्याओं के निराकरण के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए। जनसुनवाई में स्व सहायता समूह के अध्यक्ष एवं सचिव जनपद पंचायत बुढार ने आवेदन देकर बताया कि जनपद पंचायत बुढार के समूहों द्वारा मध्यान्ह भोजन संचालित किया जा रहा है जो लगभग 40 समूह है लेकिन आज दिनांक तक समूहों को शासन द्वारा 6 माह से राषि नही दिया गया है जिसके कारण समूहों को अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उनका कहना था कि स्व सहायता समूहों को एमडीएम राषि उपलब्ध कराने के लिये कहा है। जिस पर संयुक्त कलेक्टर ने आवेदन की जांच कर कार्यवाही करने के निर्देष दिये। इसी प्रकार संयुक्त कलेक्टर दिलीप पाण्डेय द्वारा अन्य आवेदनों की भी सुनवाई की गई।
0 Comments