विघुत संबंधी जन समस्या निवारण शिविर प्रत्येक मंगलवार को mangalwar ko Aaj Tak 24 News



 विघुत संबंधी जन समस्या निवारण शिविर प्रत्येक मंगलवार को mangalwar ko Aaj Tak 24 News 
शहडोल - कार्यपालन अभियंता मध्यप्रदेश विद्युत क्षेत्र शहडोल ने जानकारी दी है कि कार्यालय कार्यपालन अभियंता संभाग शहडोल के अंतर्गत आने वाले वितरण केन्द्रों में विद्युत संबंधी जन समस्या निवरण शिविर” हेतु प्रत्येक मंगलवार को सुबह 11 बजे से 01 बजे तक शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें विद्युत उपभोक्ता शिविर में उपस्थिति होकर विद्युत संबंधी बिल से संबंधित, रीडिंग से संबंधित, विद्युत सप्लाई से संबंधित, ट्रांसफार्मर बदलने या किसी भी प्रकार की विद्युत से संबंधित शिकायतों का निराकरण एवं अपना बिल मोबाईल पर प्राप्त करने के लिये मोबाईल नंबर दर्ज करा सकते है। उन्होंने बताया कि  विद्युत वितरण केन्द्र शहडोल (षहर) के पावर हाउस कैम्पस वितरण केन्द्र शहडोल, शहडोल (ग्रामीण) के पावर हाउस कैम्पस वितरण केन्द्र शहडोल (ग्रामीण),  सिंहपुर के सिंहपुर कार्यालय, गोहपारू के गोहपारू कार्यालय,  जयसिंहनगर  के जयसिंहनगर कार्यालय, ब्यौहारी प्रथम के ब्यौहारी प्रथम कार्यालय, ब्यौहारी द्वितीय के ब्यौहारी द्वितीय कार्यालय (पपौंध) में, बाणसागर कार्यालय , बुढार कार्यालय, जैतपुर कार्यालय में षिविर आयोजित किये जाते है। उन्होंने बताया कि विद्युत संबंधी समस्त षिकायतों के निराकरण हेतु टोल फ्री नम्बर 1912 पर कर सकते है।

Post a Comment

Previous Post Next Post