कुम्हारी ग्राम में आयोजित हुआ आयुष मेला aayush mela Aaj Tak 24 News

 

कुम्हारी ग्राम में आयोजित हुआ आयुष मेला aayush mela Aaj Tak 24 News 

शहडोल  - जिला आयुष अधिकारी डॉ शशि प्रभा पांडे ने जानकारी दी है कि राष्ट्रीय आयुष मिशन योजनान्तर्गत "Life style for environment" की थीम पर आयोजित बुढार ब्लॉक के कुम्हारी ग्राम का आयुष मेला रंग बिरंगा होगा आयुष विभाग द्वारा ऐसी जानकारी दी गई हैं। स्वस्थ शरीर के लिए आवश्यक क्रियाकलापों को दर्शाती प्रदर्शनी में योग व ध्यान की क्रियाएँ, औषधीय पौधों की प्रदर्शनी व वितरण के साथ-साथ विशेष रूप से Millets (श्री अन्न) मोटा अनाज प्रदर्शित करते हुए उनके गुणकारी प्रयोग के बारे में बताया जाएगा। आयुर्वेद अनुकूल आहार विज्ञान अनुसार रंग बिरंगे आरोग्यकारी भोज्य पदार्थों की प्रदर्शनी में यह बताया जाएगा कि किस रंग के फल, सब्जी, दुग्ध उत्पाद आदि किस रोग निदान में उचित है आयुर्वेद का यह पुरातन ज्ञान आयुष विभाग का नवाचार सिद्ध होगा।




Post a Comment

0 Comments