![]() |
योग दिवस को दृष्टिगत रखते हुए योगाभ्यास का दिया जा रहा प्रशिक्षण raha prasikshan Aaj Tak 24 News |
शहडोल - जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री विवेक पांडे ने बताया कि 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम मनाया जाएगा जिसे दृष्टिगत रखते हुए सामाजिक सहभागिता के आधार पर मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद एवं श्री रामकृष्ण मिशन हार्टफूलनेस संस्थान हैदराबाद के समन्वय से शहडोल जिले के गांव- गांव में 6 मई से योग, ध्यान सहज मार्ग, पद्धति के अतिरिक्त ग्रामीण सामाजिक एवं आर्थिक विकास आधारित विषयों पर प्रशिक्षित किया जा रहा है जिसमें जन अभियान परिषद से संबद्ध नवांकुर संस्था, प्रस्फुटन समिति मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के परामर्शदाता, छात्रों द्वारा स्थानीय स्तर पर सहयोग किया जा रहा है और कान्हा शांति बनम के प्रशिक्षकों द्वारा ग्रामीणों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। साथ ही गांव- गांव में प्रशिक्षित लोगों का पंजीयन भी पोर्टल में किया जा रहा है जो 21 जून के योग दिवस के कार्यक्रम में सहभागिता करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रदेश भर से एक करोड़ लोगों को एक साथ जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है साथ ही अभी तक जिले के अंतर्गत अलग-अलग सेक्टरों के लगभग 63 ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके हैं।
0 Comments