|
लाठी एवं जूडो के खिलाड़ियों को दिया गया प्रशिक्षण prasikshan Aaj Tak 24 News |
शहडोल - सोहागपुर ब्लाक समन्वयक खेल युवा कल्याण विभाग शहडोल ने जानकारी दी है ग्रीष्मकालीन शिविर में सोहागपुर विकासखंड के विराट मार्शल आर्ट्स एकेडमी के लाठी एवं जूडो के लगभग 200 खिलाडियों को प्रषिक्षण दिया गया। प्रषिक्षण में कोच प्रमोद विश्वकर्मा (फाउंडर एवं मुख्य प्रशिक्षक विराट मार्शल आर्ट्स एकेडमी ), किशोर साकेत ( मास्टर ट्रेनर जूडो ), संजय सिंह कंघीकार शिवानी नामदेव गोल्डी पाल, अंकुश गुप्ता एवं अजय सोन्धिया, कमलकांत साहू उपस्थित रहे ।