ऑनलाइन शॉपिंग करने के बाद फर्जी कंपनी के कॉल से कही आप ठगा ना जाए

ऑनलाइन शॉपिंग करने के बाद फर्जी कंपनी के कॉल से कही आप ठगा ना जाए 

ऑनलाइन शॉपिंग करने के बाद फर्जी कंपनी के कॉल से कही आप ठगा न जाए

सेंधवा (रवि ठाकुर) - शहर  सहित आज के समय मे ऑनलाइन सामन बुकिंग करने का क्रेज हर कोई ग्राहक बुक कर रहा है जिसके सबसे बड़ी बात यह है कि ऑनलाइन बुकिंग करने के बाद फ्रॉड कम्पनी वह जो ग्राहक के द्वारा जिस कम्पनी से सामान की बुकिंग की जा रही है उसी के नाम से फ्राड बनकर ग्राहक को फोन कर बताया जाता है कि आपका लक्की ड्रा में नाम आया है और आपको 10 लाख का बम्पर इनाम कूपन खुला है जो आपको कोरियर के माध्यम से भेजा जा रहा है इस प्रकार की घटना शहर में लगभग 100 से ज्यादा हो चुकी है जिससे आपके खाते की राशि तुरन्त गायब हो सकती है इस प्रकार की कम्पनी या फ्राड करने वाले से सावधान रहें 

ऑनलाइन शॉपिंग करने के बाद फर्जी कंपनी के कॉल से कही आप ठगा न जाए

यह कम्पनी से आ रहे काल

फ्राड कंपनी किसी भी बड़ी कम्पनी का झांसा देकर आपको उलझा सकती है जैसे कि फिलिप्कार्ड अमेजॉन स्नैपडील जैसे बड़ी कम्पनी के नाम के द्वारा आपके नम्बर पर काल करके जूठा झांसा देकर फसाया जा सकता है 

क्या है यह काल

जैसे ही आपके नम्बर पर किसी लॉटरी या बड़ी राशि की लालच देकर फसाया जाए या आपको आपके आधार पेन कार्ड की जानकारी मांगी जाए तो सावधान रहें यह सब आपके अकाउंट  सीधे राशि गयाब कर सकते है इस प्रकार के किसी भी कम्पनी के फोन या काल आए तो तुरंत कस्मर केयर से सम्पर्क कर तुरन्त पास के पुलिस थाने में सूचना करके आवेदन दे

Post a Comment

Previous Post Next Post