लापरवाही के चलते बड़े हादसे के इंतजार में प्रशासन | Laparwahi Ke Chalte Bade Hadse Ke Intezar Main Prashasan

लापरवाही के चलते बड़े हादसे के इंतजार में प्रशासन


बडवाह (गोविंद शर्मा) - मध्यप्रदेश के बडवाह से गुजरने वाला 203 किमी लम्बा इंदौर-ईच्छापुर हायवे प्रशासनिक लापरवाही की भेंट चढ़ा हुआ है। इंदौर रोड स्थित चोर बावड़ी के समीप एक पुलिया किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रही है। तो वही बारिश में मार्ग पर बड़े बड़े गड्डे आवागमन में बाधा बन रहे हैं।

पिछले डेढ़ साल से चोरबावड़ी के समीप स्थित पुलिया की एक साईट की दीवार पूर्ण रूप से छतिग्रस्त होकर टूट चुकी है। पुलिया की चौड़ाई इतनी भी नही है की दो भारी वाहन एक साथ निकल सके। बारिश के चलते जिससे यहाँ दुर्घटनाओ का अंदेशा भी बढ़ गया है। तत्कालीन थाना प्रभारी शशिकांत चौरसिया द्वारा यहाँ पुलिया पर लकड़ी से बनी अस्थाई रोक लगाई थी। जिससे रात्रि में पुलिया से निकलने वाले तेज गति वाहन किसी दुर्घटना का शिकार न हो।

पुलिया को लेकर समीप ही पेट्रोल पम्प संचालक नितिन सराफ ने जनसुनवाई में शिकायत भी करी है लेकिन हायवे पर बढ़ते यातायात दबाव के चलते पिछले डेढ़ साल से पुलिया के मरम्मत को लेकर प्रशासन ने कोई पहल नही करी गई है।

एसडीएम मिलिंद ढोके ने बताया कि पुलिया की मरम्मत को लेकर एमपीआरटीसी को एक पत्र लिखा गया है। 

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News