आबकारी विभाग ने 3 लाख का 6 हज़ार किलो महुआ लहान किया नष्ट | Aabkari Vibhag Ne 3 Lakh Ka 6 Hazar Kilo Mahua Lahan Kiya Nasht

आबकारी विभाग ने 3 लाख का 6 हज़ार किलो महुआ लहान किया नष्ट

आबकारी विभाग ने 3 लाख का 6 हज़ार किलो महुआ लहान किया नष्ट

60 लीटर अवैध शराब के साथ 4 आरोपीयो पर आबकारी की कार्यवाही                

बडवाह (गोविंद शर्मा) - मध्यप्रदेश के बडवाह में आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा निर्माण संग्रहण,परिवहन,विक्रय एवं चौर्यनयन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में तीन लाख रुपये कीमत की सामग्री नष्ठ व जप्त की गई।

बडवाह क्षेत्र में संवेदनशील ग्राम रावत पलासिया, कोदवार, मठ पलासिया,लोहदरा, टिटवा पलासिया एवं बारुल में महुआ के अवैध आसवन् से बनाई जा रही अवैध हाथ भट्टी मदिरा के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए करीब 3 लाख 12 हजार रुपये मूल्य की 6000 किलोग्राम महुआ लहान सामग्री मौके पर नष्ट की गई व अलग अलग स्थानों से 60 लीटर अवैध शराब जप्त के साथ आबकारी एक्ट में आठ प्रकरण दर्ज कर चार आरोपियों पर कार्यवाही की गई।

आबकारी विभाग ने 3 लाख का 6 हज़ार किलो महुआ लहान किया नष्ट

आबकारी अधिकारी मुकेश गौर ने बताया कि जिला  सहायक आबकारी आयुक्त नागेश्वर सोनकेसरी के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे अवैध शराब के विरुद्ध अभियान की कार्यवाही में सनावद के उपनिरीक्षक अजय पाल सिंह भदौरिया सहित बडवाह का आबकारी अमला शामिल था।

Post a Comment

0 Comments