बोल बम से गुंजा इंदौर ईच्छापुर हाईवे | Bol Bam Se Gunja Indore Ichchapur Highway

बोल बम से गुंजा इंदौर ईच्छापुर हाईवे

बोल बम से गुंजा इंदौर ईच्छापुर हाईवे

बडवाह (गोविंद शर्मा) - मध्यप्रदेश के बडवाह से गुजरने वाला इंदौर ईच्छापुर हायवे इन दिनों धर्ममय होकर केशरिया वस्त्र पहने शिव भक्ति में डूबे हजारो कावड़ियों से पटा लड़ा है। हायवे इन कावड़िया भक्तो के बोल बम के जय घोषों से गूंज रहा है। सनातन धर्म में पवित्र सावन माह में शिवलिंग पर जल चढ़ाने की परंपरा को लेकर भगवान शिव को समर्पित प्रतिदिन हजारो कावड़ियों का हुजूम ओम्कारेश्वर ज्योतिर्लिंग से माँ नर्मदा का जल लेकर उज्जैन बाबा महाँकाल का जलाभिषेक करने के लिये बडवाह से होकर इंदौर ईच्छापुर हायवे से गुजर रहे हैं। 

बोल बम से गुंजा इंदौर ईच्छापुर हाईवे

सावन माह के इस धर्ममय वातावरण में भगवान भोलेनाथ से सुख-समृद्धि की पावन कामनाए लेकर निकल  रहे हजारो श्रद्धालु कावड़ियों के लिये बडवाह के इंदौर रोड स्थित गोशाला परिसर में बालकिशन सरकार मित्र मंडल एव आनंदेश्वर भक्त मंडल द्वारा 20 वर्षों से भोजन चाय व फलहारी खादय सामग्री सहित विश्राम की व्यवस्था की जा रही है। उसी के चलते सरकार मित्र मंडल के बालकिशन जाट ने बताया कि कावड़ यात्रियों की सेवा करने का पवित्र उद्देश्य ही भगवान भोलेनाथ की भक्ति करना है,जिससे एक परम् आनन्द की प्राप्ति होती है। सेवा कार्य मे मंडल के दिलीप कास्या भाई  सचिन खण्डेलवाल योगेश तिवारी अन्नू बड़े डायमंड जैन कैलाश डाडा जग्गू शर्मा सतीश वर्मा कमल अग्रवाल सहित क़रीब 20 भक्तो की टीम पूरे सावन माह में कावड़ियों की सेवा कार्य मे लगी रहती है।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News