CISF ने ग्रामीणों की मदद से किया वृक्षा रोपण, 2 दिनों में किया सैकड़ो फलदार वृक्षो का रोपण

CISF ने ग्रामीणों की मदद से किया वृक्षा रोपण, 2 दिनों में किया सैकड़ो फलदार वृक्षो का रोपण

CISF ने ग्रामीणों की मदद से किया वृक्षा रोपण, 2 दिनों में किया सैकड़ो फलदार वृक्षो का रोपण

बड़वाह (गोविंद शर्मा) - मध्यप्रदेश के बडवाह में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल प्रथम आरक्षित वाहिनी द्वारा पर्यावरण को बढ़ावा देते हुए कमांडेंट श्री वीरेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में उप कमांडेंट श्री तरुण कुमार ढलवानी एवं सहायक कमांडेंट श्री आर श्रीनिवासन सहित लगभग 70 बल सदस्यों द्वारा ग्रामीणों की मदद से ग्राम पंचायत ढकल गांव की श्रीकृष्ण गोशाला दगड़ू धाम में करीब 300 फलदार पौधों का रोपण किया।

उप कमांडेंट तरुण कुमार ढलवानी ने बताया कि दो दिनों में आस पास के क्षेत्रों सहित गोशाला की डेढ एकड़ जमीन में पाँच से छह सौ पौधो का रोपण किया है। ढकलगाव कार्यक्रम में ग्राम के मायाराम चौधरी व दुलीचंद चौधरी सहित ग्रामीणजन शामिल हुए। इस अवसर पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के कमांडेंट श्री वीरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा आज हमें मानवता एवं पर्यावरण को बचाने के लिए जल एवं वृक्ष का संरक्षण करना बहुत जरूरी है हम सबको मिलकर जल संचय करके जल के दुरुपयोग को बंद करते हुए अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर पर्यावरण को सुरक्षित रखने में अपना योगदान देना चाहिए। उन्होंने ग्रामीणों एवं केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों को जल संरक्षण हेतु शपथ भी दिलवाई।

Post a Comment

1 Comments

  1. Great work done by CISF for the mankind, keep it up & my best wishes to #CISF

    ReplyDelete