पत्रकार सम्मेलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का हुआ आयोजन | Patrakar Sammelan Ewam Pratibha Samman Samaroh Ka Hua Ayojan

पत्रकार सम्मेलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

पत्रकार सम्मेलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

छिन्दवाडा/जुन्नारदेव - एम.पी.वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन (पत्रकार संगठन)जिला इकाई छिंदवाड़ा के सौजन्य से जिले की सभी तहसील इकाइयों में आए दिन पत्रकार सम्मेलन प्रतिभा सम्मान समारोह के कार्यक्रम किए जा रहे हैं ,प्रदेश अध्यक्ष राधावल्लभ शारदा के आदेश पर आज पत्रकार संगठन छिंदवाड़ा जिला में सबसे बड़ा संगठन के रूप में कार्य कर रहा है, जहां पत्रकारों की जन समस्या पत्रकार सुरक्षा कानून, गांव की आवाज, गांव की हकीकत गांव की जनता से ,ऐसे कई अभियान चलाकर गरीब निर्धन अनाथो को शासन की योजना का लाभ एवं जन भागीदार कार्य में यह पत्रकार संगठन अग्रसर रहता है, इसी कड़ी में दिनांक 30 जुलाई 2019 दिन मंगलवार को छिंदवाड़ा जिला की जुन्नारदेव विधानसभा में पत्रकार सम्मेलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन हुआ

पत्रकार सम्मेलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

जिसमें प्रदेश अध्यक्ष राधाबल्लव शारदा एवं संगठन के संरक्षक देवराव पातुरकर जिला अध्यक्ष गयाप्रसाद सोनी, सौसर तहसील अध्यक्ष रमेश पातुरकर  हंसराज बारस्कर दैनिक निर्दलीय संवाददाता राजू बनाईत जुन्नारदेव विधायक सुनील उईके, एसडीएम ,एसडीओपी, जनपद पंचायत सीईओ नगर पालिका अध्यक्ष, उपाध्यक्ष पार्षद आदि की विशेष उपस्थिति में यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां उत्कृष्ट कार्य करने वाले अपनी कलम की ताकत से अलग पहचान बनाने वाले पत्रकारों के साथ साथ मेरिट सूची में पास होने वाले छात्र-छात्राओं को भी मंच से सम्मानित किया जाएगा कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां जोरों पर चल रही है, संगठन में कुछ पत्रकारों को भी जिला एवं तहसील की जिम्मेदारी दी गई एवं सभी पत्रकारों को संगठन के प्रति जागरूक रहने हेतु मुख्य अतिथि द्वारा उद्बोधन भी दिए जाने हैं ,कार्यक्रम में छिंदवाड़ा जिला एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के सभी तहसील अध्यक्ष  एवं सभी विधानसभा सदस्यता प्रभारी  यूनियन से जुड़े सभी पत्रकार बड़ी संख्या में उपस्थित हुए सभी नए तहसील अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों को भी मंच से नियुक्ति पत्र व सम्मान पत्र दिया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post