खराब सड़क को लेकर ग्रामीण महिलाओ ने खोला मोर्चा | Kharab Sadak Ko Lekar Gramin Mahilao Ne Khola Morcha

खराब सड़क को लेकर ग्रामीण महिलाओ ने खोला मोर्चा

खराब सड़क को लेकर ग्रामीण महिलाओ ने खोला मोर्चा

कालीबावड़ी (गोलू पटेल) - ग्राम पंचायत बालीपुर बुजुर्ग ग्रामवासी ने  70 साल हो गई पर 10 किलोमीटर का मार्ग प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत पीड़ब्ल्युडी विभाग की उदासनी के चलते अब ग्राम की महिलाओं ने मोर्चा खोल दिया मंगलवार को ग्राम की प्रत्येक महिलाओं ने बालीपुबुजुर्ग से कालीबावड़ी मार्ग पर उतर कर प्रदर्शन किया विधानसभा चुनाव में चुनाव प्रचार पर आए क्षेत्रीय विधायक हीरालाल अलावा ने ग्राम वासियों का आश्वासन दिलाया था कि भाजपा सरकार के राज्य में सड़क नही बनी पर कांग्रेस के सरकार आते ही इन सड़कों का निर्माण जल्द से जल्दी हो जाएगा पर विधानसभा चुनाव को 1 साल बीत जाने के बाद भी विधायक अलावा अभी भी बालीपुरबुजुर्ग के ग्रामवासियों की समस्या  पर नजर अंदाज कर गई। कालीबावड़ी से बालीपुरबुजुर्ग तक 10 किलोमीटर तक की कच्ची सड़क से रोजाना सफर कर आना जाना करना पड़ता है इमरजेंसी में 108 एंबुलेंस को बुलाने पर भी इस मार्ग पर नही आती बल्कि इस ग्राम की आबादी 4 हजार ग्रामवासियो की है। 

खराब सड़क को लेकर ग्रामीण महिलाओ ने खोला मोर्चा

ग्राम में किसी भी महिला की डिलीवरी होती है तो मोटरसाइकिल से 10 किलोमीटर दूर कालीबावड़ी आधी रात को सफर करना पड़ता है। ग्राम की सड़क खराब होने के कारण इस मार्ग पर कई आपात आती है। इस मार्ग पर अब तक 3 लोगो की दुर्घटना में  मौत हो चुकी है । इस लिए महिला और पुरुष आंदोलन के लिए सड़क पर उत्तर  गई व ग्राम बालीपुर बुजुर्ग से रैली निकाल कर ग्राम वासियों ने आंदोलन किया साथ ही चेतावनी दी कि कभी ग्राम का मार्ग का निर्माण जल्द शुरू नही किया गया तो कालीबावड़ी आ कर ग्राम में चक्का जाम कर फिर आंदोलन किया जाएगा। जब पीडब्ल्यूडी के मनोज माथम से चर्चा करनी चाइए तो उन्होंने फ़ोन रिसीव नही किया।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News