कैसे स्कूल चले हम, नेताजी भी सड़क बनाने के नाम वोट लगाए

कैसे स्कूल चले हम, नेताजी भी सड़क बनाने के नाम वोट लगाए
कैसे स्कूल चले हम, नेताजी भी सड़क बनाने के नाम वोट लगाए

मंदसौर (सत्यनारायण बैरागी) - जिले के खारखेड़ा गांव जोकि गरोठ तहसील में आता है इस गांव की दयनीय हालत इतनी खराब है किस सिर्फ नेता आते हैं और वादा करके चले जाते हैं अभी तो बारिश शुरू हुई है और ऐसा आलम है की सड़क पर चलना भी मुश्किल हो गया है खेर खेड़ा गांव के बच्चे पास के गांव बोलिया में पढ़ने जाते हैं सड़क की हालत इतनी दयनीय है चलना भी मुश्किल हो जाता है कैसे स्कूल चले हम नेताजी आए और वोट लेने की खातिर सड़क बनाने का सपना दिखा गए सड़क तो नहीं बनी मगर बरसात में कीचड़ जरूर देखने को मिला और नेताजी की याद आई गांव वालों का कहना है की हमारा शासन से प्रशासन से एक ही निवेदन है कि हमारे गांव में पक्की सड़क बना दें ताकि हमें कीचड़ से निजात मिले और हमारे बच्चे स्कूल जा सके।

कैसे स्कूल चले हम, नेताजी भी सड़क बनाने के नाम वोट लगाए

Post a Comment

0 Comments