मतदान करने का संदेश घर-घर पहुंचाने गैस सिलेंडर बनेंगे माध्यम madhyam Aaj Tak 24 news |
कटनी - मतदान के प्रति नागरिकों में जागरूकता पैदा करने कटनी जिले में कई नवाचार किये जा रहे हैं। इन्ही नवाचारों के तहत घरेलू रसोई गैस सिलेंडर पर स्टीकर लगाकर मतदाताओं को विधानसभा चुनाव के लिये 17 नवम्बर को होने वाले मतदान में वोट डालने का संदेश पहुँचाया जा रहा है। गैस सिलेंडर के माध्यम से लोगों के घरों के भीतर पहुंच कर वोट डालने की अपील का नवाचार करने वाला कटनी प्रदेश का पहला जिला है ।इस अभिनव परिकल्पना और नवाचार के सूत्रधार और प्रणेता कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवि प्रसाद के निर्देशानुसार स्वीप की गतिविधियों के तहत मतदाताओं को मतदान करने के लिये प्रेरित करने की जा रही अपने किस्म की अनूठी पहल करने वाला कटनी प्रदेश का पहला जिला है। कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा बैठक में दिए गए निर्देश के बाद सभी रसोई गैस वितरकों द्वारा एलपीजी सिलेंडर पर "*पहले वोट डलेगा, फिर खाना बनेगा*" के स्टीकर लगाये गये हैं। इसके साथ ही रसोई गैस वितरण एजेंसियों पर "*आपका वोट-आपकी ताकत*" लिखे बैनर भी लगाये गये हैं। इसके अलावा"चलो कर आयें मतदान छोड़ के सारे काम , पहले मतदान"जैसे स्लोगन लिखे गये हैं। इसके अलावा "*जन-जन की यही पुकार , वोट डालो अबकी बार*" और सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो जैसे आकर्षक नारों से मतदान हेतु लोंगों को प्रेरित करने का पुनीत अनुष्ठान किया जा रहा है।