सेस सर्वे प्रशिक्षण सह कार्यशाला आयोजित aayojit Aaj Tak 24 news



 सेस सर्वे प्रशिक्षण सह कार्यशाला आयोजित aayojit Aaj Tak 24 news 

शाजापुर - जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट शाजापुर में स्टेट एजुकेशन अचिवमेंट सर्वे 2023 के संबंध में जिले के चयनित शिक्षकों एवं छात्र अध्यापकों के प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन जिला डीईओ   विवेक दुबे एवं डीपीसी आर एस सीप्रे, डाइट प्राचार्य दिलीप देशमुख एवं विकास खण्ड के अधिकारियों की उपस्थिति में डाइट शाजापुर में 20 व 21 अक्टूबर को चार चरणों में सम्पन्न हुई। उक्त कार्यशाला में उपस्थित शिक्षकों को डाइट प्रशिक्षण प्रभारी डा बालेन्द्र श्रीवास्तव, मूल्यांकन प्रभारी दीपक शर्मा, श्रीमती अनिता श्रीवास्तव, बनवारी लाल बैरागी द्वारा प्रशिक्षित करते हुए सभी को 3 नवम्बर को होने वाले सेस सर्वे की आवश्यकता, उसकी तैयारियां, ओएमआर सीट में प्रश्नों के उत्तर कैसे दर्ज करना आदि से संबंधित उक्त महत्वपूर्ण सर्वे की जानकारी, सेक्शन चयन और सर्वे के लिए अधिकतम 30 छात्रों का चयन किस प्रकार करना आदि से संबंधित प्रक्रिया को विस्तार से सभी को बताया गया।

Post a Comment

0 Comments