अनुपमा जैन का वीडियो सॉंग हुआ रिलीज़ जिले का बढ़ाया मान man Aaj Tak 24 news

 

अनुपमा जैन का वीडियो सॉंग हुआ रिलीज़ जिले का बढ़ाया मान man Aaj Tak 24 news

दमोह - दमोह में प्रतिभाओं की कमी नहीं है अब एक और प्रतिभा ने अपने प्रदेश और बुंदेलखंड के साथ शहर दमोह का नाम रौशन किया है वह भी एक वीडियो एल्बम के जरिए जिसे स्थान दिया है  देश की प्रसिद्ध zee जी म्यूजिक कंपनी ने।  दमोह नगर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर सुदेश जैन की बेटी अनुपम जैन जिसे बचपन से ही संगीत और साहित्य में रुचि थी आज उसका लिखा सॉन्ग  देश की प्रसिद्ध ज़ी म्यूजिक कंपनी ने रिलीज किया है वीडियो सॉन्ग जिसका टाईटल है  ( तुम हो यहीं ) जिसे काफी यूट्यूब पर काफी पसन्द किया जा रहा है। जिले का नाम रौशन करने वाली वाले डॉक्टर सुदेश जैन की बेटी अनुपमा जैन का लिखा हुआ नया सॉंग ( तुम हो यहीं) जिसे प्रसिद्ध म्यूजिक कंपनी  म्यूजिक कम्पनी ने उस गाने को रिलीज़ कर  ना सिर्फ जिले के संगीत प्रेमी बल्कि सारे बुंदेलखंड का नाम रौशन हुआ । अनुपुमा जैन ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा दमोह के सेन्ट जॉन्स स्कूल से की उसके इंदौर में अपनी एजुकेशन कम्प्लीट करने के साथ  जो बचपन से ही गाने का शौक था उसे और शिद्दत के साथ जारी रखा और लगातार  बढ़ती गई और आखिरकार उसका शौक एक जुनून बनकर आज सबके सामने है । अनुपुमा ने संगीत का कोर्स  करने के साथ साथ अपनी पढ़ाई भी जारी रखी जो एल एल भी कर रही है अपनी माँ और पिता वरिष्ठ चिकित्सक डॉ सुदेश जैन संगीत की रुचि में प्रोत्साहन मिला और हारमोनियम  बाघयंत्र  सीखा और इस तरह संगीत में गाने और लिखने का सिलसिला शुरू हो गया। अनुपुमा का कहना है कि मैंने कभी सोचा नहीं था कि मेरे बचपन से ही गाने गुनगुने का शौक साथ में सहित में रुचि रखकर शेरो शायरी कविताओं का शौक़ एक दिन मेरी पहचान बनेगा भगवान का शुक्र है और हमारे दमोह के लोगों का प्यार स्नेह की समय समय पर प्रोत्साहन मिला और जो कुछ भी ये उपलब्धि है ये सब हमारे जिले नगर वासियों के प्यार और आशीर्वाद की बदौलत है । उन्होंने आगे कहा कि ये जो नया सॉंग रिलीज हुआ है ( तुम हो यहीं ) ये गाना मेरे दिल के बहुत करीब है क्योंकि ये मेरा पहला गाना है जिसे मैंने ख़ुद गाया है इसे पहले जो भी गाने गाए  वो रीमेक बना रहे थे और उन्हें मैंने खुद के यूट्यूब चैनल पर पोस्ट  भी किया है। बस आप सभी का ढेर सारा प्यार और समर्थन आशीर्वाद मिलता रहे  ताकि मैं अपने संगीत के करियर को आगे बढ़ा सकूं और अपने माता पिता आप सभी जिले वासियों के नाम रौशन कर सकूँ। इस गाने में जिन्होंने सहयोग किया टीम में जय यादव  और स्टार कॉस्ट में एक्टर निखिल खरे तान्या गहरवार शामिल हैं।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News