सेस कार्यशाला आयोजित की गई की ki gai Aaj Tak 24 news

 

सेस कार्यशाला आयोजित की गई की ki gai Aaj Tak 24 news 

शाजापुर - जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट में आगामी 3 नवम्बर को आयोजित होने वाली SEAS स्टेट एजुकेशन अचिवमेंट सर्वे जो की कक्षा एक, कक्षा छै एवं कक्षा नौ के बच्चों का राज्य स्तर पर होने वाला है। उक्त परीक्षा में जिले से भी चयनित विद्यालय के बच्चे सहभागिता करेगें। सोमवार को आयोजित कार्यशाला में डाइट प्राचार्य श्री दिलीप देशमुख,प्रशिक्षण प्रभारी डा श्री बालेन्द्र श्रीवास्तव जी के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय अकादमिक सेल के सभी शिक्षक ने मिलकर लर्निंग आउटकम्स आधारित प्रश्न पत्रों का भी निर्माण किया। इसके साथ ही सभी शिक्षकों ने मिलकर कार्यशाला के दौरान स्वीप गतिविधि के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता की शपथ भी डा बालेन्द्र श्रीवास्तव एवं बीआरसी रजनीश महिवाल, बीएसी देवेंद्र पाठक, ओ पी परमार, दीपक शर्माआदि की उपस्थिति में अकादमिक सेल के सभी सदस्यों द्वारा ली गई। उक्त जानकारी अकादमिक सदस्य शिक्षक प्रमोद गुप्ता ने दी।

Post a Comment

0 Comments