![]() |
अवैध रेत भण्डारणकर्ताओं के विरुद्ध खनिज नियम के तहत प्रकरण दर्ज darj Aaj Tak 24 news |
शहडोल - जिले के ब्यौहारी क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम बुडवा एवं आसपास के क्षेत्र में रेत के अवैध उत्खनन की प्राप्त ● शिकायतों की जाँच हेतु कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य के आदेश के पालन में खनि अधिकारी श्री देबेन्द्र पटले निर्देशानुसार दिनांक 07.10.2023 को संयुक्त रूप से खनिज, राजस्व, पुलिस अमले के द्वारा आमजन से प्राप्त शिकायतों के आधार पर तहसील ब्यौहारी के ग्राम बुडवा, सथनी एवं जनकपुर के कुल 08 अलग अलग जगहों पर रेत के अवैध भण्डारण को मौके से जप्त कर स्थानीय जनप्रतिनिधियों को सुपुर्दगी में दिया गया था । राजस्य अभिलेखों एवं मौके पर उपस्थित लोगों के कथन अनुसार, अवैध रेत भण्डारित स्थल के भूमि स्वामियों रामकिशोर खैरवार, पन्नालाल गुप्ता, द्वारिका शर्मा, सुन्दर सिंह गहरवार, अभिषेक तिवारी, रामदयाल तिवारी, कृष्णकुमार, शिवकुमार है, जिनकी भूमि पर पुष्पेन्द्र तिवारी, कामता यादव, रिन्कू पाण्डेय, अवैध भण्डारण किया गया । अवैध रेत भण्डारण किये जाने के फलस्वरूप भूमि स्वामियों / अवैध भण्डारणकर्ताओं के विरुद्ध खनिज नियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। अवैध रूप से जप्त शुदा खनिज रेत की चोरी होने की लगातार शिकायत प्राप्त होने पर कलेक्टर श्रीमती चन्दना वैद्य के आदेशनुसार दिनांक 12.10.2023 को राजस्व, खनिज एवं पुलिस विभाग के अमले के द्वारा अवैध रूप से जप्त भण्डारित खनिज रेत को सुरक्षा की दृष्टि से विभिन्न वाहनों के माध्यम से स्थानीय रोड़ ठेकेदार ब्यौहारी के यहाँ सुरक्षित रखवाया जा रहा है।
0 Comments