दिगंबर जैन धर्मशाला में आचार्य श्री विद्यासागर का 78वां अवतरण दिवस धूमधाम से मनाया गया manaya gaya Aaj Tak 24 news

 

दिगंबर जैन धर्मशाला में आचार्य श्री विद्यासागर का 78वां अवतरण दिवस धूमधाम से मनाया गया manaya gaya Aaj Tak 24 news 

दमोह - आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के 78 वे जन्मोत्सव पर दिगंबर जैन धर्म शाला में विराजमान उपाध्याय श्री विश्वरुत सागर जी महाराज के मंगल सानिध्य में विविध आयोजन की गए प्रातकाल नगर की विभिन्न पाठशाला के बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली सभी बच्चे अपने हाथों में धर्म के स्लोगन युक्त पोस्टर एवं झंडे लिए हुए थे तदोपरांत जैनधर्म शाला में दिगंबर जैन पंचायत की अध्यक्ष सुधीर सिघई के साथ श्रेयांस लहरी चंद कुमार खजरी आदि ने ध्वज आरोहण किया इसके पश्चात आचार्य श्री एवं बड़े बाबा के चित्र के समक्ष अतिथियों द्वारा ज्ञान ज्योति का प्रज्वलन किया गया नगर के विभिन्न मंदिरों के महिला मंडल के द्वारा आचार्य श्री की संगीतमय मंगल पूजन संपन्न की गई इस मौके पर उपाध्याय श्री के बाद पद प्रक्षालन का सौभाग्य मनीष बजाज राज श्री परिवार को प्राप्त हुआ उपाध्याय श्री को शास्त्र भेट करने का सौभाग्य पंडित अभिषेक एवं पंडित आशीष जी क परिवार को प्राप्त हुआ इस अवसर पर अपने मंगल उद्बोधन में उपाध्याय श्री ने कहा कि हम सब सौभाग्य शाली हैं कि हमें आचार्य विद्यासागर जी जैसे महान तपस्वी संत के युग में जीने का सौभाग्य मिला है। बुंदेलखंड की धरती अत्यंत पावन है जहां कुंडलपुर में बड़े बाबा विराजमान है और संतों का समागम निरंतर बना रहता है बुंदेलखंड की माटी ने प्रथम आचार्य के रूप में हम सबको आचार्य विराग सागर जी महाराज का पावन सानिध्य और गौरव प्राप्त किया है जिन्होंने अनेक जीवात्मा कोआत्म कल्याण की ओर अग्रसर कर दिया आचार्य विद्यासागर जी महाराज ने कुंडलपुर जैसे बड़े बड़े तीर्थ का निर्माण कराकर हमारी आने वाली अनेक पीढ़ियों के लिए आत्म कल्याण के केंद्र निर्मित कर दिए गौशाला हटकरगा पूर्णयु जैसे चिकित्सा केंद्र देकर हम सभी को उपकृत  किया है गुरुओं के उपकार को हम कभी भुला नहीं सकते।

Post a Comment

Previous Post Next Post