![]() |
आनंद धाम में खप्पर आरती में सम्मिलित हुए हजारों लोग log Aaj Tak 24 news |
दमोह - आनंद धाम में प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी जबेरा के युवाओं द्वारा विशाल चुनरी यात्रा निकालकर आनंद धाम में विराजमान मां को चुनरी अर्पित की ।इसके उपरांत आनंदधाम पीठाधीश्वर स्वामी रंजीतानंद सरस्वती जी महाराज के द्वारा भगवती मां की खप्पर महाआरती की गई। आनंद धाम पीठाधीश्वर स्वामी रंजीतानन्द जी महाराज ने बताया कि इस आरती की बहुत विशेषता है दूर दूर से लोग नवरात्रि के संमापन में दसवीं के दिन इस खप्पर आरती के दर्शन करने आते हैं। उन्होंने कहा कि हमारे गुरु कहते हैं कि जो भी इस खबर आरती में मां के दर्शन करता है उसके सारे कष्टों का नाश होता है ब सुख की प्राप्ति होती है।इसके बाद विशाल भंडारे में सभी ने भगवती मां का प्रसाद ग्रहण किया।इस महाआरती में दमोह,जबलपुर,कटनी,राजस्थान सहित आसपास के ग्रामों से बड़ी संख्या में लोग की उपस्थिति रही।
0 Comments