प्रियंका गांधी के आगमन को लेकर हुई बैठक bhaithak Aaj Tak 24 news

 

प्रियंका गांधी के आगमन को लेकर हुई बैठक  bhaithak Aaj Tak 24 news 

दमोह - अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का कल 28 अक्टूबर के दमोह आगमन को लेकर जिला कांग्रेस कार्यालय में जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया जिसमें अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सचिव कमलकांत शर्मा मप्र कांग्रेस कमेटी से प्रियंका गांधी सभा के प्रभारी चंद्रिका प्रसाद द्विवेदी जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रतनचंद जैन विधायक अजय टंडन ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी वह सब हथकंडे अपना रही है जिससे वह पुनः सत्ता में आ सके किंतु जिस तरह इनके राज में मंहगाई बढ़ी है और इन्होंने इस दिशा में कोई विराम नहीं लगाया है। आम जनता आगामी चुनाव में इनको मुंहतोड़ जबाव देगी। तत्पश्चात् समस्त कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ जिले की चारो विधानसभा के प्रत्याशियों को निर्देशित किया गया कि नुक्कड़ सभायें कर एवं प्रचार प्रसार के माध्यम से राष्ट्रीय नेत्री प्रियंका गांधी की सभा में अधिकाधिक संख्या में महाराणा प्रताप स्कूल गांउण्ड पहुंचकर उनका संबोधन सुने।

Post a Comment

Previous Post Next Post