बुराई के प्रतिक रावण का किया दहन, धू धू कर जला रावण ravan Aaj Tak 24 news

 

बुराई के प्रतिक रावण का किया दहन, धू धू कर जला रावण ravan Aaj Tak 24 news 

अलीराजपुर - नानपुर ग्राम पंचायत द्वारा 41फीट रावण का पुतला बनाया गया। पिछले एक सप्ताह से पंचायत द्वारा दशहरा पर्व की तैयारियां की जा रही है।पंचायत प्रशासन द्वारा रावण दहन मार्ग सहित पूरे नगर की साफ सफाई कर विधुत व्यवस्था दुरुस्त की गई।दशहरे के दिन सुबह से ही बाजार सज कर तैयार था।सुबह 10 बजे माता के ज्वारे  के साथ साथ माता की प्रतिमा विसर्जन के लिए चल समारोह निकाला गया जिसमे युवक युवतियां गरबा रास करते चल रहे थे।कालिका माता मंदीर पर चल समारोह का समापन किया गया।शाम को बुराई के प्रतिक रावण दहन को देखने के लिए आप पास के हजारो की संख्या मे आदिवासी  जन एकत्रित हुए। शाम 5 बजे  परम्परा अनुसार ग्राम पंचायत के सरपंच  व उपसरपंच प्रतिनिधि व जनप्रतिनिधि गण सहित पंडित जी के साथ ढोल के साथ पुलिस ग्राउंड पर जाकर शमी वृक्ष की विधिविधान से पूजा अर्चना कर  शुभ मुहूर्त मे ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों द्वारा आतिशबाजी कर बुराई के प्रतिक दशानंद रावण के पुतले का दहन किया गया।पुतले दहन के समय जय सियाराम के  जयकारो से मैदान गूंज उठा।इस अवसर पर सरपंच व् उपसरपंच प्रतिनिधि क्रमश समरथ सिह मौर्य,जितेन्द्र प्रसाद वाणी सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ता ,पत्रकार गण सहित राजनीतिक दल के लोग उपस्थित थे।इस अवसर पर पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ते इंतजाम किये गए थे। पुतला दहन के पश्चात शिव मंदीर पर महा आरती की गई। यहाँ बडो के चरण छूकर आशीर्वाद प्राप्त कर दशहरा पर्व  की  एक दूसरे को शुभकामनाऐ दी गई। आस पास से आये आदिवासी जन द्वारा खाने पीने सहित बच्चो के खिलौने की रिकार्ड खरीदारी की गई। 


Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News