नगर के हजारों लोगों की उपस्थिति में विजयादशमी का पर्व मनाया manaya Aaj Tak 24 news

 


नगर के हजारों लोगों की उपस्थिति में विजयादशमी का पर्व मनाया manaya Aaj Tak 24 news 

शाजापुर - मंगलवार को सभी जगह बहुत ही हर्षोल्लास के साथ विजयादशमी दशहरे का पर्व मनाया गया। इसी क्रम में जिला मुख्यालय पर भी प्रति वर्ष की तरह इस बार भी नगर के हजारों लोगों की उपस्थिति में विजयादशमी का पर्व मनाते हुए भगवान् श्रीराम द्वारा बुराई के प्रतीक रावण के पुतले का दहन किया गया। इस बार के विजयादशमी उत्सव में निर्वाचन जागरूकता की झलक भी दिख रही थी। जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर श्री किशोर कन्याल एवं जिला स्वीप प्लान नोडल अधिकारी जिला पंचायत सीईओ श्री संतोष टैगोर के मार्गदर्शन में जिला स्वीप प्लान के सहायक नोडल अधिकारी डीपीसी श्री राजेन्द्र सीप्रे की उपस्थिति में जिला स्वीप प्लान टीम द्वारा पूरे स्टेडियम ग्राउंड में आम सभी वयस्क लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से जगह जगह सेल्फी पाइंट, मतदाता जागरूकता से संबंधित फ्लेक्स एवं स्लोगन मैदान के चारों ओर लिखें गए थे, जिससे अधिक से अधिक वयस्क लोग मतदान के प्रति जागरूक हो सकें और शाम को जब सभी लोगों दशहरा उत्सव मनाने स्टेडियम ग्राउंड पहुंचे तो सभी ने बढ चढकर मतदाता जागरूकता की सेल्फी सपरिवार ली। इस अवसर पर जिला कलेक्टर श्री किशोर कन्याल द्वारा भी कार्यक्रम में उपस्थित सभी वयस्क लोगों को आगामी 17 नवम्बर को अपना अमूल्य वोट जरूर देने के लिए सभी से आह्वान भी किया गया।इस अवसर पर दशानन ने भी अपने दहन से पूर्व मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत मैदान में लगे सेल्फी पाइंट पर सेल्फी लेते हुए संकल्प लिया कि......"मैं मतदान अवश्य करूँगा, राष्ट्र का भविष्य घडुंगा।" उक्त जानकारी स्वीप प्लान टीम के मिडिया प्रभारी शिक्षक प्रमोद गुप्ता ने दी।

Post a Comment

Previous Post Next Post