विजयदशमी पर पुलिस थाना एवं चौकी में हुआ शस्त्र पूजन pujan Aaj Tak 24 news

 

विजयदशमी पर पुलिस थाना एवं चौकी में हुआ शस्त्र पूजन pujan Aaj Tak 24 news 

दमोह - नोहटा थाना में दशहरा पर्व मनाया गया। परंपरा अनुसार शस्त्रों का पूजन किया गया, साथ ही वाहनों को भी सजाकर पूजन किया गया। पंडित द्वारा सभी को रक्षा सूत्र बांधे गए। थाना प्रभारी अरविंद सिंह ने पूजन करते हुए कहा कि आज के दिन को बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना जाता है, इसलिए हमें सभी बुरे कार्यों का त्याग कर अच्छे कार्यों की ओर कदम उठाना चाहिए, जिससे आज का दिन सार्थक हो। वही पुलिस चौकी बनवार में भी चौकी प्रभारी मनीष यादव ने शस्त्रों एवं वाहनों का पूजन किया। इस मौके पर पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।

Post a Comment

0 Comments