1 से 19 वर्ष के बच्चों को एल्बेंडाजोल खिलाकर क्रमी मुक्ति दिवस मनायाl nimach jile me rastriy krami mukt divas manaya gaya


 *1 से 19 वर्ष के बच्चों को एल्बेंडाजोल खिलाकर क्रमी मुक्ति दिवस मनायाl nimach jile me rastriy krami mukt divas manaya gaya 


            


  - *नीमच*        /////   *डॉ.बबलू चौधरी*         -    नीमच जिले में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 13 सितंबर मंगलवार को पूरे जिले में एक साथ मनाया गया जिसमें 1 वर्ष से 19 वर्ष के बच्चों को एल्बेंडाजोल गोली खिलाई गई जिला कलेक्टर मयंक अग्रवाल के निर्देशानुसार सभी स्कूलों आंगनवाड़ी केंद्रों पर निशुल्क एल्बेंडाजोल गोली वितरित की गई नीमच जिले के मनासा तहसील की ग्राम पंचायत भाटखेड़ी बुजुर्ग में सभी आंगनवाड़ी केंद्रों पर 1 से 05 वर्ष के छोटे बच्चों को एल्बेंडाजोल गोली खिलाई गई' गोली  खिलाने का मुख्य उद्देश्य बच्चो में सारीरिक व मानसिक कमजोरी के कारण कोविड19 के संक्रमण की रोकथाम में लाभदायक व बच्चों व किशोरियों में खून की कमी ना हो एवं बेहतर पोषण का स्तर बना रहे व  सारीरिक दुर्बलता जैसी समस्याओं से छुटकारा मिल सके , जिले में  जो बच्चे एल्बेंडाजोल गोली खाने से वंचित रह गए हैं उनको 16 सितंबर 2022 मॉप-अप दिवस के दिन दवाई  जरूर खिलाई जाए , मनासा सीडीपीओ अशोक ज्ञानवानी व सुपरवाइजर श्री मती किरण कामदार ने भाटखेड़ी के पंचायत भवन में हुए विधिक एव प्राधिकरण जागरूकता शिविर में संबोधित करते हुए महिला शशक्तिकरण के विषय मे जानकारी दी गई   परियोजना अधिकारी  श्री अशोक ज्ञानवाणी के द्वारा विभाग की योजनाओं लाड़ली लक्ष्मी योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि कौन सी बालिकाओं को इसका लाभ दिया जाता है तथा कब-कब कितनी राशि प्राप्त होती है इसका एक प्रमाण पत्र  बालिका के नाम से दिया जाता हैं जिसमें कुल राशि ₹118000 छात्रवृत्ति सहित बालिका के निरंतर अध्ययन जारी हो तब तक प्राप्त होती है लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 अंतर्गत महाविद्यालय मैं  प्रवेश लेने पर संबंधित बालिका के नाम से खातों में जमा की जाएगी लाडली लक्ष्मी योजना की सारी जानकारी ऑनलाइन पर उपलब्ध है एक और प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना अंतर्गत गर्भवती माता के प्रथम प्रसव पर पंजीयन कराने पर ₹1000 तथा प्रसव जांच एवं टीकाकरण कराए जाने पर ₹2000 तथा प्रसव होने पर बच्चे का टीकाकरण पूर्ण होने पर जन्म प्रमाण पत्र जमा करने पर 2000 इस प्रकार कुल ₹5000 की राशि  इस योजना में दी जाती है अन्य विभागीय कार्यक्रमों में कुपोषण से सुधार खून की कमी होने पर आयरन की गोलियां विटामिन ए.एम.के.समान्य खाद्य पदार्थ ग्रहण किए जाएं किस समय किए जाएं इसके लाभ महिला बाल विकास द्वारा बताएं जाकर जागरूकता फैलाई जा रही है जिसके परिणाम भी अच्छे आ रहे हैं और लोग जागरूक हो रहे हैं

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News