एक ओर गणेश विसर्जन तथा दूसरी ओर चुनावी तैयारी में जिला प्रशासन
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने व्यवस्थाओं का लिया जायजा
बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - नेपानगर विधानसभा उपचुनाव-2020 की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं का जायजा लेने आज जिला कलेक्टर एवं दण्डाधिकारी प्रवीण सिंह एवं पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा ने शासकीय जीजामाता पॉलीटेक्निक कॉलेज तथा निर्वाचन हेतु प्रशिक्षण की व्यवस्थाओं को देखते हुए विभिन्न संस्थानों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। चुनावी प्रशिक्षण अधिकारियों व कर्मचारियों को कोविड-19 के नाम्स को मानते हुए कराये जायेंगे ताकि चुनाव सरल एवं स्पष्ट रूप से संपन्न कराया जा सकें।
स्थलों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम करें
नियमों का पालन करते हुए विधिविधान से गणेशजी का विसर्जन करें-कलेक्टर
निरीक्षण के दौरान अनंत चतुदर्शी के अवसर पर गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन हेतु रेणुका झील, राजघाट, छोटा पुल, सतियारा घाट तथा अन्य चिन्हिंत स्थलों का जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने भ्रमण किया तथा विभिन्न स्थलों पर कोविड-19 से संक्रमण एवं बचाव के लिए मध्य प्रदेश शासन द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुसार कार्यवाही करने तथा सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए व्यवस्थाओं के संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये।
इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के.आर.बडोले, नगर निगम आयुक्त भगवानदास भूमरकर, तहसीलदार मुकेश काशिव, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री कोमल उइके सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
इस बार घर पर ही करें गणेश प्रतिमा का विधिविधान से विसर्जन
जिला कलेक्टर एवं दण्डाधिकारी प्रवीण सिंह ने समस्त जिलेवासियों से अपील की है, कि वर्तमान समय में कोरोना महामारी से बुरहानपुर अभी पूर्णतः मुक्त नहीं हो पाया है। जिला प्रशासन आपके सहयोग से कोरोना को हराने में तत्पर है। आप सभी से अनुरोध है कि कोरोना के मद्देनजर इस बार आप शासन द्वारा दिये गये निर्देशों को गंभीरता से समझते हुए घर पर ही गणेश प्रतिमा का विधिविधान के अनुसार विसर्जन करें तथा विसर्जन उपरांत उस मिट्टी में पौधारोपण करें इससे पर्यावरण बचाव के साथ-साथ आप सभी कोरोना की चेन तोड़ने में सहयोगी बनने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे। जिला प्रशासन आपसे सहयोग की अपेक्षा करता है।
Tags
burhanpur