अल्पसंख्यक विकास कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष रियाज शेख का बड़वानी जिले में एक दिवसीय दौरा संपन्न
तालीम से ही जिंदगी मे कामयाबी - रियाज शेख़
बड़वानी (शकील मंसूरी) - अल्पसंख्यक विकास कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष रियाजुद्दीन शेख़ साहब का बड़वानी जिले के राजपुर, एव अंजड़ मे अल्पसंख्यक समुदाय के लोगो के साथ बैठक संपन्न हुई, जिसमे समाज को कैसे तालीम, तरक्की की और ले जाने तथा शासकीय योजनाओं से कैसे समाज लाभान्वित हो उसको लेकर कई जगह विस्तृत चर्चाए एव बैठक हुई
कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष रियाज़ शेख़ जिले के प्रवास के दौरान राजपुर एव अंजड़ सहित कई जगह मुस्लिम समाज द्वारा इस्तकबाल किया गया शेख़ ने बताया हमारा मक़सद समाज को तालीम, से तरक्की की लेजाना है और सरकार की योजनाओं का लाभ समाज के आखरी छोर के व्यक्ति तक पहुचा कर फायदा दिलाना है। हमर भरकस कोशिश है कैसे समाज के लोगों को हर योजनाओं का इसका लाभ मिले अंजड़ मे इस मौके पर हाजी इनायतुल्लाह साहब, अफजल मंसुरी सदर , साजीद मंसुरी, समसुद्दीन मंसुरी, हाजी जफरुल्लाह तिगाले, हाजी अय्युब तिगाले, मोहसीन मंसुरी, मोहसीन चौहान, आरिफ शेख, इदु तिगाले, तस्लीम पठान, जैद मंसुरी, अनवर कुरैशी आदि वही राजपुर मे राजपुर सदर अज़ीज़ शेख़ भय्यू, अश्फाक कुरैशी, अय्युब शाह,अय्यूब दलाल साहब, असलम बाबा सूफी, डॉ एज़ाज़ खान, रमीज़ अकबर शाह, समीर खान, ज़ुबेर शाह, अलनुर शाह, गुल्लू शाह, अज़हर शेख़, जावेद कुरैशी, राजा बाबा, रियाज़ हाश्मी, आदि गणमान्य लोग बैठक मे उपस्थित रखकर प्रदेश अध्यक्ष रियाज़ शेख़ का ईस्तकबाल किया
Tags
badwani