भिण्ड बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही आई सामने
भिण्ड (विजय भदौरिया) - बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही आई सामने समय समय पर लाइनों में मरमत न होने के कारड आज एक बस जलकर हुई खाक
भिण्ड इंद्रा गांधी चौराहे के पास अटेर रोड बम्बा के किनारे खड़ी बस पर लाइट का तार टूटकर गिरने से बस में आग लग गई और बस धूं धूं कर जलकर खाक हो गई ।
बिजली विभाग की लापरवाही से हुआ लाखो का नुकसान।
Tags
dhar-nimad