कोरोना संक्रमण के मध्य नजर घटा ताजियों का आकार | Corona sankraman ke mdhy nazar ghata taziyo ka akar

कोरोना संक्रमण के मध्य नजर घटा ताजियों का आकार

कोरोना संक्रमण के मध्य नजर घटा ताजियों का आकार

अंजड़ (शकील मंसूरी) - शासन के दिशा निर्देश अनुसार 1 फीट से ऊंचा ताजिय बनाने की अनुमति नहीं होने से मोहर्रम के दौरान बनाए जाने वाले ताजिए अपनी 
कलात्मकता के लिए
खासे प्रसिद्ध है हालांकि इस बार कोरोना काल के चलते शासन की गाइडलाइन सिर्फ 1 फीट के ताजियों के
बनाने की है कम ऊंचाई के बावजूद पारंपरिक कलाकृति नजर आएगी इस बार ताजिए दारों को
छोटे ताजियों मैं नक्काशे दार कलाकृति तराशने में भी ज्यादा समय लगा है अंजड़ नगर में मोहर्रम के दौरान कई छोटे बड़े ताजियों का निर्माण हर साल होता आ रहा है इस साल शासन के दिशा निर्देश अनुसार ताजिए दारो में कुछ मायूसी नजर आई
मोहर्रम की दसवीं तारीख को रात भर ताजियों को अपने घरो पर जियारत के लिए रखा गया


सभी धर्म के लोग रात को इनकी जियारत करने आते हैं और अपनी मन्नते पूरी करते हैं
इस साल सभी  ताजिये ताजियेदारों के घरों पर ही रखे गये और जियारत के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन किया जाएगा
इसके लिए मोहर्रम कमेटी के सदस्य पूरा ख्याल रख रहै है

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News