कोरोना संक्रमण के मध्य नजर घटा ताजियों का आकार
अंजड़ (शकील मंसूरी) - शासन के दिशा निर्देश अनुसार 1 फीट से ऊंचा ताजिय बनाने की अनुमति नहीं होने से मोहर्रम के दौरान बनाए जाने वाले ताजिए अपनी
कलात्मकता के लिए
खासे प्रसिद्ध है हालांकि इस बार कोरोना काल के चलते शासन की गाइडलाइन सिर्फ 1 फीट के ताजियों के
बनाने की है कम ऊंचाई के बावजूद पारंपरिक कलाकृति नजर आएगी इस बार ताजिए दारों को
छोटे ताजियों मैं नक्काशे दार कलाकृति तराशने में भी ज्यादा समय लगा है अंजड़ नगर में मोहर्रम के दौरान कई छोटे बड़े ताजियों का निर्माण हर साल होता आ रहा है इस साल शासन के दिशा निर्देश अनुसार ताजिए दारो में कुछ मायूसी नजर आई
मोहर्रम की दसवीं तारीख को रात भर ताजियों को अपने घरो पर जियारत के लिए रखा गया
सभी धर्म के लोग रात को इनकी जियारत करने आते हैं और अपनी मन्नते पूरी करते हैं
इस साल सभी ताजिये ताजियेदारों के घरों पर ही रखे गये और जियारत के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन किया जाएगा
इसके लिए मोहर्रम कमेटी के सदस्य पूरा ख्याल रख रहै है
Tags
badwani