राशन पात्रता सूची में सवा लाख नाम जुड़े
अंतिम तिथि पात्रता पर्ची का वितरण करेंगे सीएम शिवराज सिंह चौहान
3 को जबलपुर आएंगे एक साथ पूरे प्रदेश में कार्यक्रम
जबलपुर (संतोष जैन) - पीडीएस सूची में पात्र परिवारों के नाम जोड़ने की प्रक्रिया जबलपुर ने 4 दिनों में लंबी छलांग लगाई है पहले 16 फ़ीसदी काम हुआ था जिला पूरा प्रदेश में 50 वें नंबर पर था लेकिन अब तय लक्ष्य को 68% पूरा कर लिया गया है वह पूरे राज्य में 11वें नंबर पर पहुंच गया है प्रशासन ने 31 अगस्त तक इस काम को पूरा करने की सीमा तय की है इससे पात्र लोगों को 1 सितंबर से खाद्यान्न वितरित होने लगेगा जिले में नवीन चिन्ह अंकित पात्रता श्रेणी के लोग एवं 23 अन्य श्रेणियों के करीब 184374 लोगों के नाम जोड़ने का काम चल रहा है अभी तक करीब सवा लाख नाम जोड़े जा चुके हैं कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने इस विषय को लेकर हाल में बैठक बुलाई थी इसमें एनआईसी को तकनीकी सहयोग में तत्परता दिखाने के लिए कहा गया था
अभी 68 फ़ीसदी तक लक्ष्य हासिल कर लिया है 31 अगस्त तक सभी पात्र परिवारों को इसमें शामिल करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं
कर्मवीर शर्मा कलेक्टर जबलपुर
Tags
jabalpur