ग्राम बहादरपुर में जुएं के अड्डे पर पुलिस की दबिश 7 आरोपी रंगे हाथ जुआ खेलते पकड़ाए
आरोपियों से लगभग 65 हज़ार रूपये नगद बरामद
बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - जिला पुलिस अधीक्षक ने जुआ-सट्टा खेलने वालों एवं सार्वजनिक स्थलों पर शराब सेवन करने वालों पर कार्यवाही के लिये सभी थानों को आदेश दिये है। बुरहानपुर जिले के समस्त थाना प्रभारियों ने आदेश को अमल में लाते हुए अवैधानिक कार्य करने वालों के खिलाफ मुहिम चला दी है, जिसमें पुलिस को निरंतर सफलता मिल रही है।
लालबाग थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस ने 30 अगस्त रविवार की रात ग्राम बहादरपुर में 7 आरोपियों को जुआ खेलते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से लगभग 65 हज़ार रूपये नकद बरामद किये।
लालबाग थाना प्रभारी ए.पी. सिंग ने प्रभार संभालते ही लालबाग थाना क्षेत्र अंतर्गत अवैध धंधे करने वालों के खिलाफ कार्यवाही आरंभ कर दी है। सभी आरोपियों को लालबाग थाना लाया गया है। जहा उन पर जुआ एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की गई है।
Tags
burhanpur