दिल्ली में डांट का खूनी अंजाम: मां-बेटे की बेरहमी से हत्या, नौकर गिरफ्तार giraftar Aajtak24 News


दिल्ली में डांट का खूनी अंजाम: मां-बेटे की बेरहमी से हत्या, नौकर गिरफ्तार giraftar Aajtak24 News

नई दिल्ली - राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के पॉश इलाके लाजपत नगर में हुए एक दिल दहला देने वाले दोहरे हत्याकांड ने पूरे शहर को स्तब्ध कर दिया है। बुधवार सुबह 42 वर्षीय रुचिका और उनके 14 वर्षीय बेटे कृष की उनके ही घर में धारदार हथियारों से गोदकर हत्या कर दी गई। शुरुआती जांच और आरोपी की गिरफ्तारी के बाद सामने आया है कि इस खौफनाक वारदात को अंजाम देने वाला कोई और नहीं, बल्कि घर का ही घरेलू सहायक मुकेश था। हत्या की वजह सुनकर हर कोई हैरान है: मालिकन द्वारा डांटना। पुलिस को इस घटना की जानकारी तब मिली जब देर रात रुचिका के पति घर लौटे। उन्होंने घर का मुख्य दरवाजा बाहर से बंद पाया और अंदर से कोई जवाब न मिलने पर तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो अंदर का दृश्य भयावह था। रुचिका का शव बेडरूम में और उनके बेटे कृष का शव बाथरूम में खून से लथपथ मिला। दोनों को कई बार चाकू से गोदा गया था, जिससे घटनास्थल पर खून फैला हुआ था।

घटना के बाद से फरार चल रहे आरोपी मुकेश को दिल्ली पुलिस ने आज सुबह गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि मालिकन रुचिका ने उसे किसी बात पर डांटा था, जिससे वह बेहद गुस्सा हो गया। इसी गुस्से में उसने रात के अंधेरे का फायदा उठाकर पहले रुचिका और फिर उनके बेटे कृष की बेरहमी से हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद, उसने घर को बाहर से बंद कर दिया और मौके से फरार हो गया था। इस घटना ने एक बार फिर महानगरों में घरेलू सहायकों की पृष्ठभूमि जांच और उनके साथ संबंधों की संवेदनशीलता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और आरोपी मुकेश से आगे की पूछताछ जारी है ताकि घटना के पीछे के सभी पहलुओं का खुलासा हो सके। लाजपत नगर इलाके में इस सनसनीखेज वारदात के बाद से दहशत का माहौल है।

Post a Comment

Previous Post Next Post