अवैध कच्ची शराब परिवहन तथा विक्रय करने वालों पर की गई कार्रवाई | Awaidh kachhi sharab parivahan tatha vikray krne walo

अवैध कच्ची शराब परिवहन तथा विक्रय करने वालों पर की गई कार्रवाई

अवैध कच्ची शराब परिवहन तथा विक्रय करने वालों पर की गई कार्रवाई

छिंदवाड़ा (शुभम सहारे) - श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार तथा अनुविभागीय अधिकारी छिंदवाड़ा थाना प्रभारी कुंडीपुरा के मार्गदर्शन में चौकी धर्म टेकड़ी में अवैध कच्ची शराब परिवहन तथा विक्रय करने वालों पर कार्रवाई की गई! 


01. ग्राम नगझीर तिराहा से कल दिनांक 308 2020 को मंतोष उर्फ मंटू पिता रामप्रसाद भलावी निवासी जमुनिया तथा संजू पिता रमेश धुर्वे उम्र 28 साल जमुनिया के द्वारा  मोटरसाइकिल  से चार प्लास्टिक की केन में 60 लीटर कच्ची महुआ की शराब अवैध परिवहन करते हुए जप्त कर दोनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना लिया गया तथा

02 आज दिनांक 31/08/2020 को आरोपी प्रमोद पिता नंदलाल भारती उम्र 35 साल निवासी गगई थाना देहात, के कब्जे से एक प्लास्टिक की केन में 12 लीटर कच्ची महुआ की शराब  एक हीरो होंडा मोटरसाइकिल क्रमांकmp28mh6941 से अवैध परिवहन करता हुआ पाया जाने पर कब्जे से 12 लीटर कच्ची महुआ की शराब तथा मोटरसाइकिल जप्त कर 34a आबकारी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया

03. आज दिनांक31/08/20 को आरोपी धर्मेंद्र पिता अशोक गुनहेरे उम्र 27 साल निवासी सिवनी प्राण मोती थाना कुंडीपुरा को भी मोटरसाइकिल क्रमांकmp28ml3049 से  प्लास्टिक की केन को बोरी में भरकर शराब ले जाते हुए कस कुसमैली मंडी के पास पकड़ा गया उसके कब्जे से 10 लीटर महुआ की कच्ची शराब तथा मोटरसाइकिल जप्त की गई तथा 34a आबकारी का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया

संपूर्ण कार्रवाई में उपनिरीक्षक महेंद्र भगत आरक्षक 140 इंद्रजीत ठाकुर आरक्षक यतेंद्र गौतम 314,आरक्षक संतोष पटले 946 आरक्षक सुरेंद्र बिंद बारी466 आरक्षक दुर्गेश सिंह894 की मुख्य भूमिका रही।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News