पवासा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 6 घंटे में किया अंधे कत्ल का खुलासा | Pavasa police ko mili badi safalta

पवासा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 6 घंटे में किया अंधे कत्ल का खुलासा

पवासा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 6 घंटे में किया अंधे कत्ल का खुलासा

उज्जैन (रोशन पंकज) - उज्जैन रात में श्री शीतला वेयरहाउस का गनमैन मुनेश यादव निवासी विद्यापति नगर अपनी ड्यूटी कर रहा था तभी उदयपुर झारखंड का युवक महादेव पिता प्रलय नाथ पानी गिर रहा था तभी श्री शीतला वेयरहाउस पहुंचा तब गनमैन और महादेव की आपस में कहासुनी हुई वाद विवाद हुआ उसी के चलते गनमैन द्वारा गोली मारकर उसकी हत्या कर दी।


जब मौके पर पुलिस पहुंची और सिटी एडिशनल एसपी रूपेश द्विवेदी कोतवाली क्षेत्र के पल्लवी शुक्ला घटनास्थल पर पहुंचे और जाकर देखा गनमैन से पूछताछ की उस समय गनमैन अलग अलग तरीके से सिटी एडिशनल एसपी रुपेश द्विवेदी और कोतवाली सीएसपी पल्लवी शुक्ला के प्रश्न का जवाब घुमाफिरा  कर देने लगा कभी बोलता चोरी करने आया था और कभी बोलता मैं इसे नहीं जानता था जब अलग-अलग प्रकार के प्रश्न देने लगा उसी दौरान सिटी एडिशनल एपी रूपेश दिवेदी  को शक हुआ और थाने लाकर पूछताछ करने का निर्देश दिया जब थाना प्रभारी मुनेंद्र गौतम द्वारा सख्ती से पूछताछ की गई तब गनमैन द्वारा हत्या करना कबूल कर लिया गया।

मात्र 6 घंटे के अंदर उज्जैन पवासा थाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता अंधे कत्ल का कर दिया खुलासा।

इस अंधे कत्ल का खुलासा करने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका कोतवाली सीएसपी पल्लवी शुक्ला थाना प्रभारी मुनेंद्र गौतम एएसआई अलावा , आरक्षक वीरेंद्र जाट संजय भानु विनोद ठाकुर।

Post a Comment

Previous Post Next Post