लाबरिया में भी दी कोरोना ने दस्तक | Labriya main bhi di corona ne dastak

लाबरिया में भी दी कोरोना ने दस्तक


लाबरिया (दिनेश राठौर) - इस समय की बड़ी खबर लाबरिया में भी दी कोरोना ने दस्तक मुख्य रोड  पर रहने वाले 22 वषिय  युवक की कोरोना रिपोर्ट पाजेटिव आने से हड़कंप मच गया वही आज  ग्राम पंचायत एवं स्वास्थ्य अमले द्वारा ग्राम लाबरिया मे कोरोना संक्रमित व्यक्ति के घर के आस पास के घरों में सर्वे कर परिवार के सदस्यों की स्क्रीनिंग की गई व उन्हें होम कोरेनटाइन किया गया, संक्रमित व्यक्ति को कोविड कोरेनटाइन सेंटर सरदारपुर पहुचाया  एवं संक्रमित व्यक्ति के संपर्क आये व्यक्तियों की जानकारी निकाल कर उनकी जांच करवाने, एवं कोरोना वायरस संक्रमण के बचाव पर समझाइश दी गई, स्वास्थ्य अमले से डॉक्टर. एम एल जैन,डा परमार, सरोज शर्मा, अर्पिता राव,रेवसिंग वासकेल, शारदा, आशा रेखा, कंचन, राधा सरपंच, सचिव पत्रकार गण ग्रामीण सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे। पंचायत स्तरीय प्रसाशन द्वारा कुछ दिनों के लिए गांव में पूर्ण *लाकडाउन* करने की सहमति ली जा सकती है, जानकारी सेक्टर सूपरवाईजर रमेश भूरिया राजोद ने दी ।

Post a Comment

Previous Post Next Post