अब प्रदेश में रविवार को नहीं लगेगा लॉकडाउन : गृहमंत्री | Ab pradesh main ravivar ko nhi lagega lockdown

अब प्रदेश में रविवार को नहीं लगेगा लॉकडाउन : गृहमंत्री


भोपाल - अब मध्य प्रदेश मे किसी प्रकार का कोई लॉकडाउन नहीं रहेगा अब तक अलग-अलग जिलों में रविवार को लागू किया जा रहा लॉकडाउन को भी अब ख़त्म कर दिया गया है। प्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने एलान करते हुए कहा है कि आज से प्रदेश में कोई लॉकडाउन नहीं रहेगा।


गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि प्रदेश में अब किसी भी प्रकार का लॉकडाउन नहीं रहेगा। अब तक हो रहे रविवार के लॉकडाउन को खत्म कर दिया गया है। अब सिर्फ कंटेनमेंट जोन में पाबंदी रहेगी। उन्होंने बताया कि केंद्र की अनुमति के बिना कोई भी लॉकडाउन नहीं होगा।

मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि लॉकडाउन के लिए केंद्र से प्राप्त गाइडलाइन के तहत करना होगा। अगर किसी ने सीधा लॉकडाउन कर दिया तो उन पर कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि 21 सितंबर से प्रदेश में राजनीतिक सभाएं शुरू हो सकेंगी। 100 प्रतिशत कारोबार संचालित हो सकेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post