सिकल सेल से पीड़ित बच्ची को रक्तदान कर बचाया
छिंदवाड़ा (शुभम सहारे) - जिला अस्पताल छिंदवाड़ा में कविता रामटेके बच्ची सिकलसेल से पीड़ित को O+ पॉजिटिव ब्लड की आवश्यकता थी सभी समाज सेवी संगठन अपने अपने स्तर से एवं संपर्क के माध्यम से बच्ची की मदद हेतु आगे आए जिसमें सर्वप्रथम जिले की समाजसेवी संस्था युवा शक्ति फाउंडेशन के सदस्य ब्लड दानदाता अविनाश यादव जी द्वारा ब्लड डोनेट किया गया अविनाश यादव जी का संस्था द्वारा आभार व्यक्त किया गया, अस्पताल में बच्ची की सहायता हेतु संस्था के पदाधिकारी विजय मेहरा ,पवन सातनकर ,विजय डोले उपस्थित थे, व संस्था भविष्य में ऐसे सामाजिक कार्य करते रहेगी , संस्था ने प्रण किया जरूरतमंद लोगो को रक्त दान करने हेतु हमेशा तत्पर रहेगी रक्तदान महादान।
Tags
chhindwada