अतिवृष्टि में डूब क्षेत्र में मुआवजा दिलाने हेतु सौंपा ज्ञापन | Ativrishti main doob shetr main muavja dilane hetu sopa gyapan

अतिवृष्टि में डूब क्षेत्र में मुआवजा दिलाने हेतु सौंपा ज्ञापन

अतिवृष्टि में डूब क्षेत्र में मुआवजा दिलाने हेतु सौंपा ज्ञापन

छिंदवाड़ा (शुभम सहारे) - दिनांक 31 अगस्त 2020 को भीम आर्मी जिला छिंदवाड़ा द्वारा जिला कलेक्ट्रेट  परिषद छिंदवाड़ा में भीम आर्मी जिला अध्यक्ष शिवम पहाड़े जी के नेतृत्व में एवम्  जीएसयू संगठन के जिला अध्यक्ष देवीराम भलावी द्वारा छिंदवाड़ा जिले में पिछले 3 दिनों से हो रही लगातार तेज बारिश के चलते पानी के बहाव से ग्रामीण क्षेत्र में अच्छी फसल की कामना लिए बैठे किसानों की उम्मीद 3 दिन की बारिश ना ही तोड़ दी बारिश के चलते खेतों में तालाब का रूप धारण कर लिया तो वही तेज बारिश के चलते हजारों किसानों की फसल बह गई एवं  छिंदवाड़ा जिले के सभी तहसील क्षेत्र में 500 से अधिक आवास तेज बारिश में ध्वस्त और क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

अतिवृष्टि में डूब क्षेत्र में मुआवजा दिलाने हेतु सौंपा ज्ञापन

यहां तक लोगों के पक्की छत भी रिसने लगी है ऐसे में कच्चे मकानों एवं आवासों को धराशाई होने में ज्यादा समय नहीं लग रहा है सभी किसानों एवं गरीब मजदूरों जिनके मकान गिर कर ध्वस्त हो गए हैं उनके नुकसानो की उचित मुआवजा प्रदेश सरकार एवं जिला छिंदवाड़ा प्रशासन द्वारा उनकी मदद की जाए एवं अतिरिक्त की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया।


हमारे मुख्य रूप से पदाधिकारी जिला अध्यक्ष शिवम पहाड़े जी,जिला प्रभारी विनीत पाटील,जिला कार्यकारी अध्यक्ष सचिन सहारे,जिला महासचिव सागर पर्टेटी,जिला सचिव विनोद पटेलिया नगर  अध्यक्ष पारस बंशकार चौरई ब्लॉक प्रभारी राहुल डेहरिया, बिछुआ ब्लॉक अध्यक्ष चंचलेश इंदौरकार बिछुआ, ब्लॉक सचिव अंकुश भारती, नीरज नागवंशी विकी प्रजापति आकाश भाई, वही जी एस यू संगठन के पदाधिकारी रेखा बेलवंशी, देवी राम भलावी, रोशन उइक, शारदा कुमरे, कमलेश मोहबे, रंजना धुर्वे, कल्पना भावरकर, विशाल कोल्हे, रोशन डोंगरे, प्रवीण वरकडे, सुख दायल नंदवंशी, पवन सोलंकी, मुकेश सोमकुवर, फैजल खान, वाजिद अली अन्य भीम आर्मी कार्यकर्ता एवं सदस्य मौजूद रहे

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News