मस्जिद में आशुरे की नमाज अदा कर भारत देश में अमन शांति की दुआ की
थांदला (करीम शेख) - रविवार को मुस्लिम समाज का मोहर्रम पर्व यौमे आशुरा के मौके पर मुस्लिम समाज द्वारा कोरोना वायरस के चलते प्रशासन की गाईड लाईन का पालन करते हुए मस्जिद में आशुरे की नमाज अदा कर भारत देश में अमन शांति व वर्तमान में चल रही महामारी कोरोना वायरस को खत्म करने के लिये दुआए मांगी गई वहीं प्रतिवर्ष यौमे आशुरा के दिन निकलने वाला शोरो का जुलूस भी लोकडाउन के चलते नहीं निकाला शासन प्रशासन द्वारा दी गई गाईडलाईन का मुस्लिम समाज द्वारा पालन कर प्रशासन का पूर्ण रूप से सहयोग किया गया ।
Tags
jhabua