मस्जिद में आशुरे की नमाज अदा कर भारत देश में अमन शांति की दुआ की | Masjid main ashurr ki namaz ada kr bharat desh main aman shanti ki dua ki

मस्जिद में आशुरे की नमाज अदा कर भारत देश में अमन शांति की दुआ की

मस्जिद में आशुरे की नमाज अदा कर भारत देश में अमन शांति की दुआ की

थांदला (करीम शेख) - रविवार को मुस्लिम समाज का मोहर्रम पर्व यौमे आशुरा के मौके पर मुस्लिम समाज द्वारा कोरोना वायरस के चलते प्रशासन की गाईड लाईन का पालन करते हुए मस्जिद में आशुरे की नमाज अदा कर भारत देश में अमन शांति व वर्तमान में चल रही महामारी कोरोना वायरस को खत्म करने के लिये दुआए मांगी गई वहीं प्रतिवर्ष यौमे आशुरा के दिन निकलने वाला शोरो का जुलूस भी लोकडाउन के चलते नहीं निकाला शासन प्रशासन द्वारा दी गई गाईडलाईन का मुस्लिम समाज द्वारा पालन कर प्रशासन का पूर्ण रूप से सहयोग किया गया ।


Post a Comment

Previous Post Next Post