पूर्व विधायक स्व. पटेल की पुत्री सविता मौर्य का आकस्मिक निधन
अलीराजपुर। (रफीक क़ुरैशी) - विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक स्व.वेस्ताजी पटेल (रावत) की सुपुत्री सविता मौर्य निवासी भिलाई का आज आकस्मिक निधन हो गया है। ज्ञात रहे कि सविता मौर्य, जिकां अध्यक्ष महेश पटेल, विधायक मुकेश पटेल, युवा नेता बापू पटेल, दिलीप पटेल, अर्जुन पटेल की बहन थी। उनके आकस्मिक निधन हो जाने से नगर सहित क्षेत्र में शोक की लहर छा गई है। जिनका अंतिम संस्कार अलीराजपुर में कल मंगलवार 12 बजे किया जाएगा। शोकागुल पटेल परिवार ने शुभचिंतको ओर आमजनो से विनम्र अपील जारी की है कि वह कोविड-19 के जारी निर्देशो का पालन कर श्रद्धांजलि अर्पित करे।
Tags
alirajpur