जल जीवन मिशन अंतर्गत विभिन्न ग्रामों का प्रमुख अभियंता श्री सोनगरिया ने किया भ्रमण | Jal jivan mission antargat vibhinn gramo ka pramukh abhiyanta

जल जीवन मिशन अंतर्गत विभिन्न ग्रामों का प्रमुख अभियंता श्री सोनगरिया ने किया भ्रमण 

जल जीवन मिशन अंतर्गत विभिन्न ग्रामों का प्रमुख अभियंता श्री सोनगरिया ने किया भ्रमण

बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - "जल जीवन मिशन" के अंतर्गत मध्यप्रदेश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के प्रमुख अभियंता के. के. सोनगरिया द्वारा  बुरहानपुर जिले के ग्रामों का भ्रमण किया गया साथ में विभाग के मुख्य अभियंता दीपक रत्नावत तथा अधीक्षण यंत्री आर.जी. सूर्यवंशी उपस्थित रहे। प्रमुख अभियन्ता ने जिले के  कलेक्टर प्रवीण सिंह को दूरभाष पर जल जीवन मिशन की वर्तमान स्थिति से अवगत कराते हुए चर्चा की। भ्रमण के दौरान कार्यपालन यंत्री पी. एस. बुंदेला ने प्रमुख अभियन्ता को "जल जीवन मिशन" की प्रगति से अवगत कराया। उन्होंने ग्राम चाँदनी के प्रत्येक परिवार में क्रियाशील घरेलू नल कनेक्शन से जोड़कर 100 प्रतिशत का लक्ष्य प्राप्त किया। इसको देखकर प्रमुख अभियंता ने ग्राम पंचायत व विभाग के समन्वय की प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने योजना के विषय में रोजगार सहायक विनोद धांडे, वाटरमेन निलेश पाटिल से जानकारी प्राप्त की। बेहतर जलकर वसूली पर भी प्रसन्नता व्यक्त की। अच्छे संचालन संधारण हेतु आवश्यक निर्देश दिए। 


इसके पश्चात बुरहानपुर ताप्ती रिट्रीट में जिले के सभी ठेकेदारों के साथ बैठक कर जल जीवन मिशन के उद्देश्य व मार्गदर्शी सिद्धातों के विषय में जानकारी देकर सभी को जागरूक किया तथा उन्हें जिले के समस्त ग्रामीण परिवारों को 100 प्रतिशत क्रियाशील घरेलू नल कनेक्शन से जोड़ कर मध्य प्रदेश में प्रथम स्थान दिलाने हेतु आह्वान किया तथा कार्य को समय सीमा में पूरी मेहनत व ईमानदारी व गुणवत्ता से करने का मार्गदर्शन दिया, साथ ही खंड कार्यालय जाकर समस्त स्टाफ़ के साथ जल जीवन मिशन की समीक्षा की व निर्धारित अवधि मार्च 2021 तक प्रत्येक ग्रामीण परिवार को क्रियाशील घरेलू नल कनेक्शन से जोड़ने के लक्ष्य को पूरी मेहनत व ईमानदारी से कार्य करने के लिए निर्देशित किया।  भ्रमण के दौरान विभाग के सहायक यंत्री अनुपम गहोई , जिला समन्वयक राजेश कुमार ठाकुर, उपयंत्री भारत सिंह मण्डलोई विकासखंड समन्वयक जितेंद्र ठाकरे उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News