पंचायत द्वारा कार्य नही करने के कारण तहसील कार्यालय में ज्ञापन दिया | Panchayat dvara kary nhi krne ke karan tahsil karyalay

पंचायत द्वारा कार्य नही करने के कारण तहसील कार्यालय में ज्ञापन दिया

पंचायत द्वारा कार्य नही करने के कारण तहसील कार्यालय में ज्ञापन दिया

मनावर (पवन प्रजापत) - नगर के समीप ग्राम पंचायत डोंचा के ग्राम वासियों ने ग्राम पंचायत क्षेत्र में कार्य ना होने के कारण अनुविभागीय अधिकारी के नाम तहसील कार्यालय में ज्ञापन दिया। ग्रामीणों द्वारा उक्त ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि ग्राम पंचायत में निर्माण कार्य नहीं हो रहे हैं। जिससे कारण ग्रामीणों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है, सड़क किनारे नाली निर्माण नहीं होने के कारण गंदा पानी सड़कों पर बहता है जिसके कारण ग्रामीणों को आए दिन दुर्घटना का भय बना हुआ है साथ ही गंदे पानी में मच्छर मक्खियों का घेराव ज्यादा होता है जिसे कारण ग्रामीणों को डेंगू व अन्य बीमारी का भी डर रहता है। तथा सड़क क्रॉस करने में बच्चे व बूढ़े को भी दिक्कतें होती है। ग्रामीणों ने बताया कि नाली निर्माण एवं  सड़क से भिलेट मंदिर तक सीसी रोड के निर्माण के लिए पूर्व में भी कई बार सरपंच एवं सचिव को अवगत कराया गया था, परंतु सरपंच पुत्र लाल सिंह बर्मन (सरपंच का पदभार संभाले हुए हैं) द्वारा उक्त विषय में कोई भी कार्रवाई नहीं की गई। जिसके कारण ग्रामीणों द्वारा अनुविभागीय अधिकारी मनावर के नाम तहसील कार्यालय में ज्ञापन दिया। जिसकी प्रतिलिपि कलेक्टर धार एवं जिला पंचायत को भेजी गई ताकि जल्द से जल्द ग्राम पंचायत के रुके हुए कार्य पूर्ण हो सके। ग्राम पंचायत डोंचा पर पूर्व में भी जांच बिठाई गई थी परंतु आज दिनांक तक उसका कोई खुलासा नहीं किया गया। वर्तमान में भी ग्रामीणों द्वारा क्षेत्रीय विधायक को पंचायत का मामला संज्ञान में दिया जिसके बाद विधायक द्वारा पुनः जांच बिठाई गई। साथ ही इसके अलावा ग्रामीणों ने सरपंच द्वारा संवैधानिक पद पर होने के बावजूद अपने ही पुत्र को ठेका व टेंडर देने की जानकारी से भी विधायक को अवगत कराया और कहा कि सरपंच पुत्र ने बर्मन कंस्ट्रक्शन जिसका टिन न. 23619044796 व पैन न. एयूयूपीबि2803एल है खोलकर पंचायत क्षेत्र में होने वाले कार्यों के ठेके भी स्वयं लिए। जिस की बारीकी से जांच की जाए तो कई घोटाले उजागर हो सकते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post