विगत तीन दशक से सेवारत पत्रकार, साहित्यकार व समाजसेवी को किया गया सम्मानित | Vigat 3 dashak se sevarat patrakar sahityakar va samaj sevi ko kiya gaya sammanit

विगत तीन दशक से सेवारत पत्रकार, साहित्यकार व समाजसेवी को किया गया सम्मानित

विगत तीन दशक से सेवारत पत्रकार, साहित्यकार व समाजसेवी को किया गया सम्मानित

बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - बुरहानपुर पत्रकार जगत के पितृ पुरूष स्वर्गीय विजयकुमारसिंह शिन्दे फाउण्डेशन द्वारा बुरहानपुर मे विगत तीन दशक से पत्रकार, साहित्य व समाजसेवा मे सेवा देने वाले हस्तियो को सम्मानित किया गया। प्रतिवर्षानुसार विजयकुमारसिंह शिन्दे फाउण्डेशन द्वारा उनके पुण्यतिथी पर बुरहानपुर के तीन हस्तियो को सम्मानित किया जाता रहा है। आज उनके दसवी पुण्यतिथी पर उनका स्मरण करते हुये तीन हस्तियो को सम्मानित किया गया। जिसमें रामप्रकाश जैसवाल (पत्रकार), कैलाश जयवंत (शिक्षक व साहित्यकार) श्रीमती रजनी गट्टानी (समाजसेवीका) का सम्मान किया गया। 

विगत तीन दशक से सेवारत पत्रकार, साहित्यकार व समाजसेवी को किया गया सम्मानित

प्रतिवर्षानुसार सम्मानित होने वाले व्यक्तियो के घर जाकर संस्था के सदस्यो द्वारा शाल, श्रीफल व सम्मान पत्र देकर सम्मानीत किया गया। इस अवसर पर संस्था के सरंक्षक वैद्य सुभाष माने, संयोजक रितेश बाविस्कर, संस्थापक अध्यक्ष संजयसिंह शिन्दे कला साहित्य संस्कृति की संस्था आव्हाण के संस्थापक श्याम ठाकुर आदि उपस्थित थे।

सम्मान प्राप्त करते हुये सभी ने स्वर्गीय विजय शिन्देजी के साथ गुजारे पल को याद किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post