सड़क जाम होने से बाढ़ में फंसे मरीज का डॉक्टर को ले जाकर किया इलाज
36 घंटो से टार्फिक मे फसे रमाकान्त साहू को हुआ पैरालाइसिस
छिंदवाड़ा से बिलासपुर की ओर जा रहा था साहू परिवार
रामाकोना के उपसरपंच की मदद ओर ड्रॉ पांडे के उपचार से बची साहू की जान
रामाकोना (देवेंद्र नासिने) - लगातार बारिश के चलते क्षेत्र में कई जगह बाढ़ के कारण नाले नदी उफान पर है वही विगत 36 घंटो से रामाकोना सहित आसपास के सभी मार्ग बंद थे ।जहा वाहनो की लम्बी लम्बी कतारे लगी हुई थी वही उस बीच बिलासपुर का साहू परिवार ग्राम जोबनी के भवानी माता मंदिर के समीप नाला उफान के कारण जाम मे फसे हुये थे। गाड़ी मे एक ही जगह बैठे रहने के कारण उन्हे पैरालाइसिस हो गया वही इस की जानकारी ग्रामीणो को लगी तो उन्होने इस घटना की सूचना तहसीलदार महोदय को दी ओर घटना स्थल की जानकारी बताई वही डॉक्टर शुक्ला द्वारा ग्राम रामाकोना के उपसरपंच मुन्ना भाई अब्दुल कलाम को दुरभासा पर घटना की सूचना दी ओर मदद मांगी वही समाज सेवी उपसरपंच ओर ड्रॉ गुलाब राव पांडे तत्काल घटना स्थल पर पहुच कर रमाकान्त साहू का पैरालाइसिस का ईलाज किया । मरीज को राहत मिलने पर साहू परिवार ओर जोबनी ग्रामवासियो ने ड्रॉ पांडे ओर रामाकोना उपसरपंच मुन्ना भाई ओर सभी मददगारो का आभार व्यक्त किया ।
Tags
chhindwada