भगवान गणेश के समक्ष की आवाज प्रार्थना
चौरई (सचिन वर्मा) - कुंडा फाटक वार्ड नंबर 6 चौरई जय माता दी समिति द्वारा कोविड-19 का पालन करते हुए गणेश जी का हवन पूजन किया साथ ही पंडित जी सहित सभी ने मास्क का उपयोग करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर हवन पूजन किया हवन के पश्चात आरती एवं भंडारे का आयोजन किया गया ,साथ ही मंदिर समिति द्वारा चौरई क्षेत्र में दोबारा ऐसी प्राकृति अवदा एवं बाढ़ ना आए, इसके लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई इसमें जय माता दी समिति के सभी सदस्य एवं वार्ड वासी उपस्थित रहे।
Tags
chhindwada