अवैध रेत परिवहन कर रहे ट्रैक्टर चालक ने 2 मजदूरों को मारी जोरदार टक्कर
घायलों में एक महिला भी शामिल
बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - जिले के शाहपुर क्षेत्र के ग्राम खामनी में रेत माफियाओं के हौसले बुलंद होने से तेज रफ्तार से आ रही ट्रेक्टर ट्राली चालक द्वारा काम पर जा रहे मोटर साईकिल पर सवार दो ग्रामीणों को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमे दोनो ग्रामीण बुरी तरह घायल हो गए, ट्रेक्टर में रेत भरी हुई थी, ट्रेक्टर की रफ्तार इतनी ज्यादा थी कि ट्रेक्टर चालक अपना नियंत्रण खो बैठा और सामने से जा रहे ग्रामीण इसकी चपेट में आ गए, जिन्हें इलाज के लिए 108 की मदद से जिला अस्पताल भेजा गया।
घायलों में एक महिला भी शामिल है, शाहपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी से पता चला है कि ट्रैक्टर चालक शाहपुर का है। बीते कई दिनों से रेत का अवैध कारोबार इस क्षेत्र में बड़ी मात्रा में फल फूल रहा है, खनिज विभाग द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
Tags
burhanpur