धन्नड़ मे भी शांतिपूर्वक ताजिए निकाले गए | Dhannad main bhi shantipurvak tajiye nikale gaye

धन्नड़ मे भी शांतिपूर्वक ताजिए निकाले गए

धन्नड़ मे भी शांतिपूर्वक ताजिए निकाले गए

पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर समीप धन्नड़ खुर्द में भी प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी मोहर्रम के मुबारक मौके पर हसन हुसैन की याद में ताजिए निकाले गए सीमित लोगों की मौजूदगी में इस बार बिना जुलूस के ही एक ही जगह लंगर और तबर्रुक तकसीम किए गए और एक ही जगह फातिहा के साथ ताजिया को कर्बला शरीफ ले जाया गया इस मौके पर सभी वरिष्ठ जन महिलाएं एवं बच्चे उपस्थित थे कम लोगों की उपस्थिति में इस बार त्यौहार मनाया गया जिसमें प्रमुख रुप से सभी ग्रामीण जन उपस्थित थे प्रमुख रूप से मंसुर पटेल पूर्व पार्षद, दिलावर पटेल पप्पू पटेल सौहराब पटेल नासिर पटेल अनवर पटेल अमजद पटेल मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post